बाबु एल. पी.एस. पब्लिक स्कूल हरचंदपुर, रायबरेली में छात्र, छात्राओं व शिक्षको ने आज विद्यालय में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का निर्वाण दिवस मनाया गया| जिसमे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सपना श्रीवास्तव में बच्चों को बताया की डॉ भीमराव अम्बेडकर की मृत्यु 6 दिसम्बर 1956 को हुई थी यही कारण है कि डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिन या पुण्यतिथि हर साल उन्हें श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिये मनाया जाता है। उन्हें, "भारतीय संविधान का जनक" भी कहा जाता है। विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्रो ने अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की |
मिशन स्वावलम्बन का प्रारम्भ प्रत्येक सप्ताह के सोमवार से 20 बच्चों के साथ नए बैच से होगा।
Computer Lab
International Non - Violence Day
International Peace Day
Shri Krisna Janmastami Celebration
for more photos click on-http://blpspublicschool.in/Gallery
HAPPY MOTHER'S DAY
Discipline is as important as the education is.
Periods of the classes will be notified at the time of commencement of the academic year.
Students should reach to the school on right time unless informing proper reason.