प्रिय माता - पिता, बी.एल.पी.एस. पब्लिक स्कूल सत्र 2020-21 के लिए 27.05.2020 (बुधवार दिन) से ऑनलाइन मई मासिक टेस्ट का आयोजन करने जा रहा है। इसलिए मई मासिक टेस्ट के लिए अपने बच्चे को तैयार करें। सभी विषयों के सिलेबस केवल पाठ 1 हैं, सिवाय जी.के. और कला के। G.K. का सिलेबस पाठ 1 से 3 है और ड्राइंग का सिलेबस पाठ 1 और 2 है। यदि आपको कोई समस्या है तो आप हमारे साथ कंसर्ट कर सकते हैं, व्हाट्स ऐप से 9450064920 या 9235946404 पर कॉल करें, बी.एल.पी.एस. पब्लिक स्कूल ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट www.blpspublicschool.in पर पीडीएफ ( PDF फॉर्म) में सभी Subjects के Lesson 1 अपलोड कर दिया है तो वहां से आप अपने Mobile पर PDF डाउनलोड करके आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं या विद्यालय कार्यालय प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में खुला रहेगा | कृपया सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करे एवं मास्क लगा कर ही विद्यालय कार्यालय में संपर्क करे |
निर्देशों का पालन करने में सहयोग अपेक्षित है |
प्रिय अभिभावक, आप विद्यालय परिवार से सीधे ऑनलाइन जुड़ने के लिए दिए गए लिंक का प्रयोग करे -
"रहो घर में" "पढ़ो घर में"
Scheme for Annual Examination 2020-21. Rivision Work Is going on in all subjects, so send your childern regularly.
B.L.P.S Public School knows the value of Moral values in life.