प्रिय अभिभावक, विद्यालय की सभी गतिविधियों, क्रियाकलापों, बच्चों से सम्बन्धित गृहकार्य, शिक्षक/ शिक्षिकाओं के दिशानिर्देश, दिन प्रतिदिन होने वाली क्रियात्मक व रचनात्मक कार्य, प्रतियोगिताओ और प्रबन्ध समीति द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दिए गए आदेश / अवाहन / अनुग्रह को सतत जानते रहने के लिए अभिभावकों दिए गए लिंक से विद्यालय परिवार से सीधे जुड़े-
= > बी.एल.पी. एस. पब्लिक स्कूल में पढने वाले कक्षा PG, LKG, UKG, 1 - 10 बच्चों के अभिभावकों से निवेदन हैं कि आप अपने बच्चें का नाम व कक्षा लिख कर विद्यालय के व्हाट्स एप्प नंबर 9235946404 पर भेंजे ताकि बच्चों के कक्षा अनुसार उनके विद्यालय के कक्षा PG, LKG, UKG, 1 - 10 के व्हाट्स एप ग्रुप से जोड़ा जा सके | जिससे बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओ और गृहकार्य व समय समय पर विद्यालय में होने वाली कार्यक्रम व विभिन्य गतिविधियों की आप तक सुचना ससमय पहुचती रहे।
= > विद्यालय की वेबसाइट से जुड़े रह कर आप अपने मोबाइल पर भी विद्यालय की समस्त गतिविधियों, फोटो,
विडियो और नोटिस को देख सकते हैं-
www.blpspublicschool.in
= > अपने बच्चों के सत्र 2020-21 के वार्षिक परीक्षा परिणाम को देखने के लिए इस लिंक का प्रयोग करें-
&nb https://www.youtube.com/channel/UCiIJBZ_Iw_bTU-c0jFnha0A/feed?disable_polymer=1