• BLPS
  • BLPS
  • BLPS
  • BLPS
  • BLPS
  • BLPS
  • BLPS
  • BLPS
  • BLPS
  • BLPS
  • BLPS

“जीतेंगे हम - हारेगा कोरोना व भागेगा कोरोना”

                                                                                     "रहो घर में" "पढ़ो घर में"

                     पिछले कई महीने आपके बच्चे की देखभाल करने में हमें (बाबू एल.पी. एस. पब्लिक स्कूल ) बहुत अच्छा लगा, आपने गौर किया होगा कि उन्होंने बाबू एल.पी. एस. पब्लिक स्कूल में आ कर पढ़ना, अनुशासन, सामाजिक तार्यतमता, भारतीय सास्कृति , संस्कार, व अन्य बहुत कुछ सीखा | अगले कुछ दिन उनके प्राकृतिक संरक्षक अर्थात आप बच्चों के साथ छुट्टियां बिताएंगे क्योकि “कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के तहत 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान न खुद घर से बाहर निकलें न ही बच्चो को घर से जाने दें।" संकट की इस घड़ी में हम सबको अनुशासित रहने की जरूरत है | बी. एल. पी.एस. परिवार  आपसे अपील करता है कि निम्न बातों को ध्यान मे रख कर हम न केवल अपने आप को व परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि अपने आस पास इसको फैलने से भी रोक सकते हैं। बी. एल. पी.एस. परिवार आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे ये समय आपके बच्चों के लिए और भी अधिक उपयोगी और खुशनुमा साबित हो-

  1. बी. एल. पी.एस. परिवार आपसे अपील करता है कि लगातार बार बार साबुन से हाथ धोएं, या sanitizer इस्तेमाल करें |
  2. छींक या खांसी आने पर हाथ की बजाय कोहनी से मुंह ढके, अथवा रुमाल या कपड़ा इस्तेमाल करें |
  3. , खांसी होने पर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डॉक्टर साहब से सलाह लें |
  4. बी. एल. पी.एस. परिवार आपसे अपील करता है कि अपने बच्चों के साथ कम से कम दो बार परिवार के सभी सदस्यों के साथ खाना या नास्ता जरूर खाएं | उन्हें किसानों के महत्व और उनके कठिन परिश्रम के बारे में बताएं और उन्हें बताएं कि अपना खाना बेकार न करें | खाने के बाद उन्हें अपनी प्लेटें खुद धोने दें, इस तरह के कामों से बच्चे मेहनत की कीमत समझेंगे | उन्हें अपने साथ खाना बनाने में मदद करने दें. उन्हें उनके लिए सब्जी या फिर सलाद बनाने दें |
  5. बी. एल. पी.एस. परिवार आपसे अपील करता है कि बाबा - दादी/ नाना - नानी के साथ बैठें, उनकी सेवा करे, बच्चे बड़ो को समय-समय पर पानी पिलाये या अन्य किसी प्रकार की आवश्कता के लिए पूछे | उनका प्यार और भावनात्मक सहारा आपके बच्चे के लिए बहुत जरूरी है. उनके साथ तस्वीरें लें, दादी/ नानी से बच्चो को कहानियाँ सुनवाए |
  6. बी. एल. पी.एस. परिवार आपसे अपील करता है कि अपने बच्चों को गार्डन बनाने के लिए बीज बोने के लिए प्रेरित करें | पेड़ पौधों के बारे में जानकारी होना भी आपके बच्चे को स्वस्थ, मानसिक विकास व भविष्य के लिए जरूरी है|
  7. अपने बचपन और अपने परिवार के इतिहास के बारे में बच्चो को बताएं |
  8. अपने बच्चों को बाहर जाकर खेलने बिल्कुल न दें, घर में खेले जाने वाले खेल लूडो, कैरम, अंताक्षरी, छोटे छोटे वर्ड्स की स्पेलिंग अंताक्षरी आदि साथ में खेलें |  क्योकि सोफे के कुशन जैसी आराम की जिंदगी आपके बच्चों को आलसी बना देगी |
  9. उन्हें कुछ लोक गीत सुनाएं |
  10. अपने बच्चों के लिए रंग बिरंगी तस्वीरों वाली कुछ प्रेरणा स्रोत कहानी की किताबें पढ़े व पढवाए |
  11. अपने बच्चों को टीवी, मोबाइल फोन, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से दूर रखें, इन सबके लिए तो उनका पूरा जीवन पड़ा है | अगर आपके बच्चे जिद करते है तो से कम समय के लिए या कुछ निर्धारित समय के लिए उनके साथ में बैठ कर ही, टी.वी. के कार्यक्राम (जैसे मनोरंजक, शैक्षिक, कार्टून,बौद्धिक कार्यक्रम ही केवल), मोबाईल में गेम्स या BLPS की वेबसाइट www.blpspublicschool.in पर या Youtub के BLPS PUBLIC SCHOOL चैनल पर जाएं और अपने परिवार के सदस्यों के साथ बच्चों के सभी कार्यक्रम के वीडियो और तस्वीरें साथ में ही बैठ कर खेलने या देखने दे |   Youtub के BLPS PUBLIC SCHOOL चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें।
  12. उन्हें चॉकलेट्स, जैली, क्रीम, केक, चिप्स, गैस वाले पेय पदार्थ और पेप्सी जैसे बेकरी प्रोडक्ट्स और समोसे जैसे तले हुए खाद्य पदार्थ देने से बचें |
  13. अपने बच्चों की आंखों में देखें और ईश्वर को धन्यवाद दें कि उन्होंने इतना अच्छा तोहफा आपको दिया | अब से आने वाले कुछ सालों में वो नई ऊंचाइयों पर होंगे | माता-पिता होने के नाते ये जरूरी है कि आप अपना समय बच्चों को दें |
     अतः बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आपका सहयोग ही बाबू एल.पी. एस. पब्लिक स्कूल गौरव हैं |

“जीतेंगे हम - हारेगा कोरोना व भागेगा कोरोना”

सधन्यवाद !


-: निवेदक :-
श्रीमती सपना श्रीवास्तव
(प्रधानाध्यापिका- बाबू एल.पी. एस. पब्लिक स्कूल)

ऑनलाइन गृहकार्य के लिए लिंक

 प्रिय अभिभावक, आप  विद्यालय परिवार से सीधे ऑनलाइन जुड़ने के लिए दिए गए लिंक का प्रयोग करे -

 

Read More..

ADMISSION OPEN For Session 2024-25

Admission Open for the Session 2024-25

Read More..

Developing Children's Moral Values

B.L.P.S Public School knows the value of Moral values in life.

Read More..